Bhavish aggarwal -the untold story

Bhavish aggarwal success story |net worth, age, education & more |


दोस्तो entrepreneur उस इंसान को कहा जाता है जो समाज मे मौजूद ऐसी समस्या का समाधान करे जो लोगो की ज़िन्दगी को काफी मुश्किल बनाती है |

तो दोस्तो आज की हमारी पोस्ट मे आप को एक ऐसे शख्स के बारे मे पता चलेगा जिसने समाज मे मौजूद समस्या को अपनी समस्या समझा और हज़ारो लोगो की ज़िन्दगी को अपनी entrepreneurship से उस समस्या को सुलझा दिया |

दोस्तो आज हम बात करने वाले है “ओला” कैब के founder bhavish aggarwal के बारे मे जिन्होने अपने संघर्ष के दम पर अपनी एक अलग पहचान बनाई है |

तो चलिये दोस्तो और विस्तार से जानते है Bhavish aggarwal success story |net worth, age, education & more  के बारे मे |

You may also read: 



Content :


  • Bhavish aggarwal short bio
  • Bhavish aggarwal biography
  • Starting ola cab service
  • Bhavish aggarwal net worth
  • Inspiring quotes
  • Fact about bhavish aggarwal 
  • Conclusion



Bhavish aggarwal biography:



दोस्तो, भाविश अगरवाल का जन्म पंजाब के लुधियाना शहर मे 28 अगस्त 1985 को हुआ था | इनके पिता नरेश कुमार अगरवाल एक प्राइवेट कंपनी मे जॉब करते थे | इनकी पारिवारिक स्थिति काफी अच्छी थी |

भाविश जी की शुरुआत की पढ़ाई लुधियाना के एक प्राइवेट स्कूल से हुई दोस्तो भाविश जी पढ़ने मे काफी होशियार थे इसलिए भाविश जी 12वी के बाद अपना कैरियर इंजीनीरींग की फील्ड मे बनाने के बारे मे सोचा और पंजाब मे ही रहकर आईआईटी की तैयारी करने लगे अपनी मेहनत और लगन से उन्होने आईआईटी की परीक्षा पास भी कर ली |

Bhavish aggarwal success story
Bhavish aggarwal image 

आईआईटी की परीक्षा पास करने के बाद भाविश जी ने अपनी बाकी की पढ़ाई आईआईटी बॉम्बे से कम्प्युटर साइन्स से पूरी की | और वही से उन्हे “माइक्रोसॉफ़्ट इंडिया” नाम की एक आईटी कंपनी मे जॉब भी अच्छे खासे पेकेज के साथ मिल गई |

दोस्तो यहा तक भाविश जी का जीवन एक आम आदमी की तरह ही चल रहा था और मगर बचपन से ही कुछ अच्छा करने की चाह अभी-भी भाविश जी के मन मे चल रही थी और भाविश जी एक अच्छे विकल्प की तलाश कर रहे थे |


Staring ola cab service:


दोस्तो, कहते हे यदि किसी इंसान के मन मे कुछ करने की चाह हो तो भगवान भी एक दिन वो मौका इंसान को जरूर देता हे चाहे वह कितना ही व्यस्त क्यू न हो |

भाविश जी की लाइफ मे वो मौका बनकर आया एक टैक्सी ड्राईवर हुआ कुछ यू की एक दिन भाविश जी को अपने किसी जरूरी काम से बेंगलौर जाना था उन्होने एक टैक्सी बुक की जो उन्हे बाए रोड बंगलौर लेकर जाती हे |

बेंगलौर के रास्ते मे ही वो टैक्सी ड्राइवर भाविश जी से ज्यादा पेसो की मांग करता है जिस के लिए भाविश जी साफ माना कर देते है एवं ड्राइवर भाविश जी से काफी बुरा बर्ताव करता है और  टैक्सी ड्राइवर उन्हे रास्ते मे ही छोड़ कर चला जाता है जो भाविश जी को काफी बुरा लगता है एवं उन्हे अपने आगे का सफर बस से ही तय करना पड़ता है |

मगर इस बुरे अनुभव से भाविश जी को ये समझ आ जाता है की मेरे जैसे कितने और लोग होंगे जो रोज इन टैक्सी एवं बसो मे सफर करते होंगे और उनका अनुभव भी कितना बुरा होता होगा |

इनहि सब अनुभव से भाविश जी को कुछ अच्छा करने का ख्याल आया और उन्होने कैब सविस शुरू करने के बारे मे सोचा और यह आइडिया अपने एक साथी “अंकित भाटी” को बताया और यह आइडिया अंकित जी को भी काफी अच्छा लगा |

मगर एक आईआईटी पास आउट बंदा जो की लाखो की नौकरी छोड़ कर एक बिज़नस शुरू करे यह बात किसी भी माता-पिता को अच्छी नहीं लगेगी और यही भाविश जी के साथ हुआ |
Ritesh aggarwal biography
Ola cab 

उनके माता-पिता ने उनका साथ नहीं दिया मगर भाविश जी ने अब तय कर लिया था और इंसान कुछ भी चीज को पाने के बारे मे ठान ले तो भगवान भी उसकी मदद जरूर करते है |

भाविश जी को भी अपने इनोवटिव आइडिया की वजह से एक प्राइवेट कंपनी से फ़ंड भी मिल गया जिससे भाविश जी एवं अंकित जी ने मिलकर इंडिया की पहली कैब सर्विस “ओला” 2011 मे शुरू की |

 “ओला कैब सर्विस” की खास बात ये थी की इसमे कंपनी की तरफ से कोई भी कार नहीं होगी इसमे इंडिया के लोगो की कार जो गवर्नमेंट सर्टिफाइड हो चला सकता है |

इसमे दूरी के हिसाब से ड्राइवर एवं कस्टमर दोनों के मोबाइल मे किराया आ जाता है एवं कार ट्रेसे भी होती है जिससे कस्टमर की सेक्योरिटी भी होती है और इंडिया के लोगो को ही इसमे रोजगार भी मिलता है |

इनहि सब फीचर की वजह से “ओला” कुछ ही सालो मे इंडिया की सब से चर्चित टैक्सी सर्विस बन गई | अपनी इसी सफलता की वजह से उनके माता-पिता का सपोर्ट भी उन्हे मिलने लगा | “ओला” आज इंडिया के 100 शहरो से भी ज्यादा मे अपनी सर्विस देते है |

दोस्तो भाविश जी ने technology एवं taxi का ऐसा मिश्रण किया है जो वाकई मे बड़े-बड़े लोगो के होश उड़ा रहा हे और ये सब हुआ भाविश जी के खुद पर भरोसे की वजह से और जोखिम की वजह से |


Bhavish aggarwal net worth :


दोस्तो भाविश अगरवाल इंडिया के यंग entrepreneur की लिस्ट मे गिने जाते है इनकी net worth 3100 करोड़ रुपेय है | भाविश जी को इंडियन गर्नमेंट की तरफ से कई अवार्ड एवं टाटा ग्रुप की तरफ से भी कई अवार्ड मिल चुके है|


Inspiring quotes:


“it’s not about idea. It’s about making idea happen”

“Rising capital is not the toughest part. The toughest part s building a great team and making sure it’s growing with the company”



Fact about bhavish aggarwal:


दोस्तो, ये बात काफी कम लोग जानते हे की भाविश जी ने अपने लिए कोई गाड़ी नहीं खरीदी हे वह ओला कैब की मदद से ही अपना सफर करते है |

दोस्तो, इनकी कॉलेज की गर्लफ्रेंड ही इनकी पत्नी है जिनका नाम राजलक्ष्मी अगरवाल है |

दोस्तो जब भाविश कॉलेज मे थे तो उन्होने गूगल पर अपना टेक का ब्लॉग बनाया था |

Connect with him: 


Facebook-


Conclusion:


तो दोस्तो ये थी एक इंडियन entrepreneur भाविश अगरवाल की लाइफ स्टोरी | दोस्तो आप को ये स्टोरी केसी लगी कमेंट जरूर करे और पोस्ट पसंद आई हो तो नीचे दिये सोशल मीडिया के बटन से पोस्ट को शेयर करे |








एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ