Ritesh agarwal – youngest entrepreneur success story |
नमस्कार दोस्तो, आशा है की इस समय आप सभी सकुशल होंगे, दोस्तो आज की पोस्ट मे, मै आप को बताने वाला हूँ इंडिया के एक इतने कम उम्र के entrepreneur के बारे मे जिन्होने केवल 17 साल की उम्र मे उस इतिहास को रच दिया जिसे शायद ही कोई कम उम्र का इंडियन स्टूडेंट करने के बारे मे सोच सकता है, और दोस्तो इनहोने entrepreneurship और business फील्ड मे अपना वो मुकाम और नाम हासिल किया जो बड़े-बड़े लोग अपनी सारी जिंदगी मे नहीं कर पाते है |
Image- ritesh agarwal |
तो फ़्रेंड्स, आज हम बात करने वाले है oyo rooms के founder, ritesh agarwal- story in hindi के बारे मे |
Content :
• Ritesh agarwal biography in hindi
• Business journey
• Award and achievements
• Net worth
• Ritesh agarwal quotes
• Conclusion
Read more -
Pushkar raj thakur motivational biography
Ritesh agarwal biography in hindi :
तो दोस्तो, ये स्टोरी शुरू होती है कटक उड़ीसा से जंहा 16 नवम्बर 1993 को रितेश अग्रवाल का जन्म हुआ | दोस्तो रितेश जी के पिता एक infrastructure company मे काम करते है और उनकी माता जी एक हाउस वाइफ़ है
फ़्रेंड्स देखा जाए तो रितेश एक समान्य मिडिल क्लास परिवार से ही आते है दोस्तो रितेश जी पढ़ने मे काफी अच्छे थे और उन्होने अपनी प्राइमरी स्कूल एवं हाइ स्कूल की पढ़ाई उड़ीसा के “screat heart school” से पूरी की |
दोस्तो 12वी अच्छे अंको के साथ पास होने पर रितेश जी के माता-पिता ने उन्हे रज्शथान के कोटा भेज दिया आई.आई.टी. की तैयारी करने के लिए |
दोस्तो, किसे पता था की कोटा मे एक लड़का आईआईटी की तैयारी करने आएगा और भारत के सबसे young entrepreneur की सूची मे शामिल हो जाएगा |
Business journey:
दोस्तो रितेश जी का आईआईटी करके इंजीनियर बनने का सपना था ही नहीं वो हमेशा से एक entrepreneur बनना चाहते थे मगर कहते है की जिस चीज के बारे मे हम सोचते है और उस को पाने के लिए उस रास्ते पर चलते है तो रास्ते मे कई रुकावट आती है और रितेश जी के साथ भी यही हुआ |
उनके entrepreneur बनने का सपना कही घर पर पता न चले इसलिए रितेश जी ने अपने शुरुआती दौर मे सिम कार्ड बेचने का काम किया जिससे उनके मामूली खर्चे आराम से निकाल जाए और वह नयी-नयी चीजों के बारे मे सीखने के लिए हर वीकेंड कोटा से दिल्ली जाया करते और कई चीजों के बारे मे सीखा करते |
दोस्तो रितेश जी मार्क जुकरबर्ग जो की facebook के founder है एवं स्टीव जॉब्स जो एप्पले के founder है, से काफी प्रभावित थे और उन्ही से प्रेरणा लाकर वह भी अपने काम को काफी मन लगाकर सीखते |
दोस्तो, अपने इस सफर मे रितेश जी को कई जगह trevel करना पढ़ता था और कई होटलो मे कभी कम दाम पर तो कभी ज्यादा दाम पर रुकने के लिए rooms लेने पड़ते थे |
रितेश जी को यही से अपने पहले बिज़नस का आइडिया आया उन्होने इस समस्या पर गंभीर होकर सोचा क्यूकी उस समय किसी कस्टमर को होटल मे रुकने के लिए ज्यादा दाम देने पड़ते एवं कमरा भी उतना सही नहीं मिलता और ये सब एक्सपिरियन्स रितेश जी के साथ खुद हुआ भी था |
दोस्तो, एक entrepreneur वो होता है जो लोगो की समस्याओ को समझे और उस के मुताबिक अपने बिज़नस को बिल्ड करे, रितेश जी ने भी यही किया उन्होंने खुद को हर उस experience मे झोक दिया जो इस बिज़नस मे समस्या बनकर आएगा | और इसी experience के दम पर उन्होने oyo rooms की neev रखी |
Oravel stays की शुरुआत
दोस्तो, कोई भी बिज़नस को स्टार्ट करने के लिए जरूरत होती है इनवेस्टमेंट की और इस बिज़नस की शुरुआत के लिए रितेश जी 70 हजार रूपय की जरूरत थी जो उन्होने अपने दोस्तो से उधार मांगे | और अपने पहले startup “oravel stays privet limited” शुरुआत महज 18 साल की उम्र मे की | इस startup मे वे लोगो को कम दाम पर अच्छे rooms की सुविधा देते थे |
रितेश जी लोगो को कम दाम पर rooms तो प्रोवाइड करवा रहे थे मगर वह सब सुविधा उन्हे नहीं मिल पा रही थी जो रितेश जी ने अपने बिज़नस प्लान मे रखी थी क्यूकी इन सब सुविधा को देने के लिए रितेश जी को फ़ंड की जरूरत थी | फ़ंड नहीं मिल पाने के कारण रितेश जी को अपने इस बिज़नस को बंद करना पड़ा |
Oyo rooms की शुरुआत
मगर रितेश जी ने हार नहीं मानी और एक अच्छी शुरुआत के लिए फ़ंड की जुगाड़ मे लग गए मगर एक 18 साल के लड़के को कौन फ़ंड देता, रितेश जी यहा भी अपने बिज़नस के फ़ंड मांगने जाते वह उन्हे साफ माना कर दिया जाता |
और इसी बीच उन्होने अपनी कॉलेज की पढ़ाई से भी ड्रॉप ले लिया लेकिन कहते है कोई भी चीज पूरे दिल से करो तो वो जरूर पूरी होती है|
2013 मे मे paypal के founder पीटर थिएल ने एक fellowship प्रोग्राम शुरू किया जिसमे 20 साल से कम उम्र के 20 युवाओ को उनके बिज़नस आइडिया के आधार पर फ़ंड दिया जाता है और रितेश जी ने भी इस प्रोग्राम मे आवेदन किया और अपने इस आइडिया की वजह से रितेश जी को उन 20 लोगो मे चुन लिया गया और उस fellowship प्रोग्राम मे रितेश जी को 100,000 डालर की राशि दी गयी |
Ritesh agarwal with oyo |
और रितेश जी की लाइफ ने यही turn लिया रितेश जी oravel stays को वापस एक नए नाम “oyo rooms” के साथ शुरू किया और देखते-ही-देखते कुछ सालो मे रितेश जी का ये बिज़नस ऐसा फेला की बड़े-बड़े लोग हैरान हो गए |
उन्होने इस बिज़नस को इतना बड़ाया की 21 साल की उम्र मे वे 360 करोड़ का turn over देने वाली कंपनी के मालिक बन गए | ये सफलता उन्होने खुद अपने दम पर एवं अपने कड़े संघर्ष से पाई वे कुछ ही सालो मे इंडिया के सबसे सफल बिज़नसमेन बन गए |
इनकी कंपनी इंडिया ही नहीं बल्कि मलेशिया, लंदन आदि कई देशो मे बिज़नस कर रही है |
Award and achievements:
दोस्तो, रितेश जी के अवार्ड और अचिवेमेंट्स की लिस्ट काफी लंबी है जो इस छोटे आर्टिकल मे बता पाना मुश्किल है मगर उन्हे कई फेमस अवार्ड से नवाजा गया |
रितेश जी को top-50 entrepreneur in 2013 by tata first Dot powerd by nen award, worlds young entrepreneur award, Tie-lumis enterprenurial award आदि से नवाजा गया |
Net worth:
दोस्तो, रितेश अग्रवाल जी इंडिया के youngest rich person की list मे शामिल हो गए है और इनकी networth करीब 1.1 billions dollar (7800 करोड़ रूपय) है |
Ritesh agrwal quotes:
- “ The reality of a startup is you have failure very often”
- “ Start small, nail it and make it big”
- “ If you want it, you have to get it”
For contect :
Facebook: https://www.facebook.com/riteshagarwall
Conclusion:
तो दोस्तो आशा है की आप को ritesh agrwal- youngest entrepreneur success story जरूर पसंद आई होगी आप हमे कमेंट करके जरूर बताए की आप को इस स्टोरी से किता सीखने को मिला |
0 टिप्पणियाँ
if you have any querry,let me know