Pushkar Raj Thakur- age, biography, wife and more | पुष्कर राज ठाकुर जीवनी |


एक क्लास मे कुछ बच्चो को उनके टीचर आँख बंद करके एक सपना महसूस करवाते है वो सपना जिसमे वो सबकुछ होता है जो दुनिया का हर आदमी देखता है जिसे हर इंसान जीना चाहता है वो सपना होता है अमीर बनने का, एक सेलेब्रिटी बनने का और उन्ही छोटे बच्चो मे एक बच्चा होता है जिसके दिमाग मे वो सपना बैठ जाता है जिसे वो पूरा करता है अपनी उस उम्र मे जिसमे लोग सिर्फ अपनी पढ़ाई ही पूरी कर पाते है |
हैलो फ़्रेंड्स, स्वागत है आप का आज के हमारे इस आर्टिकल मे जिसमे आज हम जानेंगे pushkar raj thakur- age, biography, wife end more के बारे मे

 यह  भी पढ़े -Harsh beniwal bio in hindi

 

  Content :

  • ·         Pushkar raj thakur biography in hindi
  • ·         Quick bio
  • ·         Struggle
  • ·         Succes
  • ·         Pushkar raj thakur book
  • ·         Income and networth
  • ·         Pushkar raj thakur quotes
  • ·         Connect with him 
  • ·         Conclusion  


Pushkar raj thakur biography in hindi :

दोस्तो, पुष्करजी का जन्म दिल्ली शहर मे 1996 मे हुआ था, पुष्कर राज ठाकुर एक मिडिल क्लास फेमिली से आते है | दोस्तो पुष्कर राज ठाकुर की पढ़ाई दिल्ली के एक प्राइवेट स्कूल से हुई एवं कॉलेज की पढ़ाई इन्होने दिल्ली university से psychology honours से पूरी की | दोस्तो पुष्कर बचपन से ही पढ़ने मे ज्यादा होशियार नहीं थे मगर पुष्कर सपने काफी बड़े देखा करते जिनहे आज वह पूरा भी कर चुके है

दोस्तो पुष्कर जी एक motivational speaker एवं एक business coach है इनका एक youtube channel भी है जिस पर वह लोगो को अपनी जिंदगी को सुधारने एवं आगे बढ्ने के लिए कई विडियो डालते है और लोगो को motivate भी करते है 
pushkar raj thakur bio
image- pushkar raj thakur
 

Quick bio :

Name     
Pushkar raj thakur
Mother name
Unknown
Father name
Unknown
Wife
Shurbhi pushkar raj thakur
Profession
business coach, motivational speaker 
Company name
P.R.T. Globel solution           
Youtube channel
Pushkar raj thakur
Age
24


Struggle :

दोस्तो पुष्कर राज ठाकुर का एक करोड़पति बनने का सफर जब वो 9th क्लास मे थे तभी से शुरू हो गया था | क्यूकी पुष्कर हमेशा कुछ बड़ा करना चाहते थे तो उनके चाचा ने उन्हे कम्युनिकेशन स्किल के बारे मे बताया एवं सीखने के लिए कहा और पुष्कर ने यही किया वह 9th क्लास से ही अपनी कम्युनिकेशन स्किल पर काम करना चालू कर दिया

दोस्तो, पुष्कर जब 10th मे थे तो उनकी टीचर ने उन से कहा की तुम अपनी लाइफ मे कुछ नहीं कर सकते जो उन्हे काफी चुभी और 10th मे उन्होने ने काफी मेहनत की और अच्छे नंबरो से पास भी हुए

दोस्तो, पुष्कर ने एक इंटरव्यू मे बताया की वह जब 12th मे तो उनकी गर्लफ्रेंड ने उनसे यह कहकर ब्रेकउप कर लिया की उनका कोई भविष्य नहीं है और वो बात पुष्कर को बहुत ही ज्यादा बुरी लगी तब उन्होने अपने कैरियर की तरफ ध्यान देना शुरू किया और अपने passion को खोज न चालू किया

पुष्कर यह जानते थे की वह पढ़ाई मे ज्यादा कुछ नहीं कर पाएंगे इसलिए उन्होने 12th के बाद बिज़नस करने के बारे मे सोचा |
फ़्रेंड्स, पुष्कर महज 17 साल की उम्र मे एक बिज़नस करने के बारे मे सोच रहे थे जब ये बात उन्होने अपने पिता को बताई तो उनके पिताजी ने उन्हे सिर्फ अपनी पढ़ाई पर ध्यान देने को कहा लेकिन पुष्कर को सिर्फ अपने सपने पूरे करने थे

दोस्तो, पुष्कर ने किसी की बात पर ध्यान नहीं दिया और जो अपनी communication skill उन्होने सीखी थी उसी को वह एक इंस्टीट्यूट खोलकर बच्चो को सिखाने लगे और धीरे-धीरे उनके इंस्टीट्यूट मे बच्चो की संख्या भी बढ़ने लगी और इस तरह उन्होने उन इंस्टीट्यूट की तीन ओर ब्रांच खोल ली जिससे वह अच्छे खासे पैसे कमाने लगे

इन सब से पुष्कर को इंकम तो आ रही थी मगर वो इससे भी कुछ बड़ा करना चाहते थे और उन्होने communication skill training स्कूल्स मे देने के बारे मे सोचा और वह कई स्कूलो मे workshop के प्रपोसल के लिए जाने लगे जिस मे शुरुआत मे उन्हे काफी स्कूल्स मे माना कर दिया मगर अंत मे एक स्कूल मे उन्हे मौका मिल गया और वह workshop काफी successful रही इसके बाद और स्कूल्स मे उन्हे workshop के लिए invite किया गया |  


Success :

मगर वहा भी एक रेगुलर इंकम नहीं थी और कुछ बड़ा करने की लालसा मे पुष्कर जी ने जितनी भी चीजे उन्होने सीखी थी सब को मिलाकर एक comprehensive course बनाया और अपने एक दोस्त के पास उस से advise मांगने गए जो एक नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी मे काम करता था |

और उनके दोस्त ने वो सारे droback बताए जो मार्केटिंग फील्ड मे होते है क्यूकी वह उनके दोस्त के घर पर गए थे, जहा उनसे ज्यादा उम्र के लोग भी थे जो नेटवर्क मार्केटिंग फील्ड मे थे उनके दोस्त ने पुष्कर जी की ट्रेनिंग के बारे मे सुन रखा था जिससे उन्होने अपने distributer को ट्रेनिंग देने को कहा पुष्कर जी ने दोस्त की बात मानकर उसी समय वहा कुछ ट्रेनिंग उन लोगो को दी जो उन लोगो को काफी पसंद आई |

पुष्कर जी के दोस्तो ने उन्हे नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नस जॉइन करने को कहा क्यूकी पुष्कर जी को इस बिज़नस मे काफी potential नज़र आया और उन्होने यह बिज़नस जॉइन कर लिया और तीन महीने तक लगातार मेहनत की मगर कोई रिज़ल्ट पुष्कर जी को इस बिज़नस से नहीं मिला इसके बाद उन्होने इस बिज़नस को छोड़ने का मन बना लिया |

पुष्कर जी ने अपने गुरु को फोन किया और इस बिज़नस के बारे मे सारी बाते बताई और उनके टीचर ने उन्हे इस बिज़नस को अच्छी तरह सीखकर करने को कहा और यही से पुष्कर जी की लाइफ मे काफी बड़ा बदलाव आया और कुछ ही सालो मे पुष्कर उस कंपनी मे तो earning करने वाले इंसान बन गए

 

दोस्तो कहते है बड़े सपने देखने वाले लोग अपने पैसे को इन्वेस्ट करते है और यही काम पुष्कर जी ने किया अपने पैसे को उन्होने अलग-अलग जगह इन्वेस्ट किया और एक कंपनी चालू की जो आज उन्हे करोड़ो का बिज़नस देती है |
shubhi pushkar raj thakur
pushkar with his wife


Pushkar raj thkur book :

दोस्तो पुष्कर जी के ऊपर एक किताब भी लिखी जा चुकी है जिसमे एक इंसान को लाइफ सफल होने के लिए काफी अच्छी बाते लिखी गयी है यह इस पुस्तक का नाम है “आखरी किताब” यह English एवं hindi दोनों भाषाओ मे उपलब्ध है |


Pushkar raj thakur income and networth :

Salary / income – six digit income
Net worth – 50 lakh Rs.

 

 

Pushkar raj thakur quots :

ü  “ हमे न सिर्फ अपने बल्कि अपने perents के भी सपने पूरे करने चाहिए जिनहोने हमारे लिए अपने सपनों से समझौता किया है |
ü  “अगर वही करते रहोगे जो अभी तक किया है तो वही मिलेगा जो अभी तक मिला है |
ü  “कर डालो देखा जाएगा |
ü  “गर्मी न मई मे होती है न जून मे होती है गर्मी तो जुनून मे होती है |”    


Connect with him :

दोस्तो पुष्कर राज ठाकुर अपने social media account, youtube, instagram एवं facebook के जरिये लोगो से connected रहते है आप नीचे दी गई लिंक के through इनसे जुड़ सकते है|

Youtube : https://www.youtube.com/results?search_query=pushkar+raj+thakur

Instagram : https://www.instagram.com/pushkarrajthakur/?hl=en

Facebook : https://www.facebook.com/PushkarRajThakurOfficial/

Conclusion :

तो दोस्तो, ये थी पुष्कर राज ठाकुर की बायोग्राफ़ि इनकी जिंदगी से हम भी काफी कुछ सीख सकते है हमे भी पुष्कर जी जैसे कभी हार नहीं माननी चाहिय और अपने सपनों को लगातार follow करना चाहिय |

दोस्तो आप को ये पोस्ट केसे लगी हमे कमेंट करके जरूर बताए




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ