Round2hell success story and biography in hindi| round2hell जीवन परिचय इन हिन्दी


दोस्तो, कहते है यदि जीवन मे कुछ अच्छे दोस्तो का साथ मिल जाए तो उनकी संगत मे जीवन सही direction मे चलने लगता है मगर दोस्त carrer मे साथ हो जाए तो बात ही, क्या दोस्तो आज के इस आर्टिकल मे हम जानेंगे तीन एसे ही दोस्तो की लाइफ के बारे मे जिनहोने अपनी मेहनत और लगातार प्रयास के दम पर youtube पर अपनी एक अलग पहचान बनाई है |
दोस्तो स्वागत है आप का हमारे हिन्दी ब्लॉग पर आज के आर्टिकल round2hell biography in hindi  मे हम बात कर रहे है youtube पर सफलता पाने वाले तीन दोस्त नासिम, वसीम और ज़ैन के बारे मे |
round2hell bio
r2h 

Content :


Round2hell biography in hindi- Nazim, Wasim & zayan

Round2hell struggle

Youtube success

Youtube channel

Popular video’s

Income and networth    

Achivment and award  

social media link

Conclusion  

Round2hell biography in hindi- Nazim,Wasim & zain:

तो दोस्तो, इस कहानी की शुरुआत होती हे u.p. के मुरादाबाद शहर पखवाड़ा से जहा इन तीनों का जन्म हुआ | हालांकि की इनकी पढ़ाई अलग-अलग स्कूल से हुई हे मगर एक ही जगह मे रहने के कारण इन तीनों की दोस्ती एक दम पक्की थी |

Nazim- नाज़िम का जन्म 1 सितंबर 1996 को पखवाड़ा मे हुआ था और नाज़िम ने अपनी schooling “मॉडर्न पब्लिक स्कूल” से की थी |

Wasim- वसीम का जन्म 12 februry 1996 को पखवाड़ा मे हुआ था और इनहोने अपनी schooling “आलम पब्लिक स्कूल” से की |

Zain- ज़ैन सेफ़ी का जन्म भी पखवाड़ा मे 12 जुलाई 1996 को हुआ था और इन्होने अपनी schooling “pms पब्लिक स्कूल” से पूरी की |

जैसे इन तीनों के स्कूल अलग-अलग थे उसी प्रकार इनका कॉलेज भी अलग-अलग ही था |

Round2hell struggle:

दोस्तो, ये तीनों दोस्त हमेशा से कुछ बड़ा करना चाहते थे और इनके struggle की शुरुआत हुई इनके कॉलेज dropout से क्यूकी ये तीनों पढ़ने मे काफी average थे तो इन तीनों ने ही अपना कॉलेज dropout कर दिया और कुछ बड़ा करने की मे निकल पढे

नाज़िम को बचपन से ही footboll का काफी शौक था जिससे इन्होने अपनी footboll skill को youtube पर विडियो के माध्यम से लोगो से shere करने के बारे मे सोचा और इन्होने अपनी पहली विडियो youtube पर डाल दी जिस पर काफी कम view आए पर इन्होने एक विडियो और यूट्यूब पर डालने के बारे मे सोचा और दूसरी विडियो भी यूट्यूब पर डाल दी जिस पर कोई view नहीं आया और वह demotivate हो गए | और विडियो डालना बंद कर दिया

मगर वो एक व्यूवर के तौर पर यूट्यूब पर विडियो देखते जिससे उन्हे यह पता चला की लोग vines विडियो काफी बना रहे हे और उन्होने भी कॉमेडी विडियो बनाने के बारे मे सोचा और यह प्रस्ताव ज़ैन और वसीम के सामने रखा और कोई काम न होने पर उन दोनों ने भी यह प्रस्ताव मान लिया

इन तीनों ने मिलकर अपना एक youtube channel round2hell बनाया और अपनी पहली विडियो बनाई जिस पर करीब 120 व्यू आए और ये काफी motivate हुए और उसी विडियो का दूसरा पार्ट भी इन्होने बनाया जिस पर भी अच्छे व्यू आए

मगर दोस्तो, कहते हे न कोई न कोई आप के काम मे problem डालने वाले लोग होते हे उसी तरह इन तीनों को भी इनके आस-पास के लोगो ने काफी demotivate किया और ये तक कहा की इन फालतू के कामो से तुम क्या बड़ा बनोगे और फिर घर वालों का भी बिलकुल support इन्हे नहीं था जिससे इन्होने विडियो बनाना छोड़ दिया |

Youtube success:

 मगर दोस्तो नाज़िम, वसीम और जैन के काम को पहचाना उनके एक दोस्त “आलम सैफी” ने और उन्हे लोगो की बाते न सुन कर अपना काम जारी रखने के लिए कहा और motivate किया | और उन्हे एक ipot भी गिफ्ट मे दिया | दोस्तो इन तीनों ने मिलकर अपनी विडियो quality को सुधारने के लिए एक DSLR केमरा खरीदा और विडियो बनाने लगे इन्होने लगातार विडियो youtube पर अपलोड की जिससे उनकी एक विडियो “workout”, facebook पर viral हो गई और 1 लाख से भी ज्यादा views उस विडियो पर आए अगर youtube पर उन की विडियो ज्यादा नहीं चल रही थी

लेकिन कहते हे कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती और उन्होने “jio user after 31march” नाम की विडियो को यूट्यूब पर अपलोड किया और content एक दम नया होने के कारण यह विडियो youtube पर काफी तेजी से viral हो गई और देखते ही देखते इस पर 200000 से ज्यादा व्यू आ गए और यह youtube के tranding section मे आने लगी

इस के बाद इन लोगो ने कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा दोस्तो यह सफलता उन लोगो को बताने के लिए काफी थी जो इनके काम का मज़ाक उड़ाया करते थे |
 
round2hell biography in hindi
r2h biography in hindi 

Youtube channel:

दोस्तो, बात की जाए इनके youtube channel की तो इनके channel पर करीब 13.5 millions subscriber है जो कोई छोटी बात नहीं है और दोस्तो इनके youtube channel पर 1 अरब से भी ज्यादा views है | दोस्तो क्या आप को पता है round2hell इंडिया का 8वा सबसे बड़ा youtube channel बन चुका है

Popular video’s:

दोस्तो यदि इनकी video’s की popularty की बात करे तो इनकी सारी video कमाल की होती है पर इनकी कुछ विडियो जैसे round2hell aladin, round2hell school life, एवं pubg कुछ खास विडियो हे जिन्हे दर्शको से काफी प्यार मिला हे |

Income and networth:

दोस्तो round2hell की income और networth को देखा जाए तो मार्च 2020 तक $18k तक एवं networth $445k-$2.67M तक हे |

Achievement and award:

दोस्तो round2hell को यूट्यूब की तरफ से कई अवार्ड से नवाजा गया हे और कई अवार्ड्स इनहोने अपने नाम किए है |  

Conclusion:

तो दोस्तो, इनकी लाइफ स्टोरी से हमे यही पता लगता है की हमे कभी भी लोगो की आलोचनाओ को सुनकर अपने काम को नहीं छोड़ न चाहिए क्यूकी कभी न कभी हमे उस काम का फल जरूर मिलता है |
दोस्तो आप को ये स्टोरी कैसी लगी हमे कॉमेंट कर के जरूर बताए |
                BE MOTIVATED”

 sonu sharma biography in hindi

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ