अज़हर इक़बाल: एक स्टूडेंट से करोड़ों की कंपनी तक का सफर
अगर आपके अंदर कुछ बड़ा करने का जज़्बा है, तो कोई भी चीज़ आपको रोक नहीं सकती। अज़हर इक़बाल की कहानी भी कुछ ऐसी ही है। एक छोटे से शहर किशनगंज, बिहार में जन्मे अज़हर ने अपनी पढ़ाई के दौरान ही कुछ अलग करने का सोचा और अपनी मेहनत से एक अरबों की कंपनी खड़ी कर दी।
अज़हर की गिनती आज भारत के सफल उद्यमियों में होती है, लेकिन उनका सफर आसान नहीं था। उन्होंने IIT JEE में 600वीं रैंक हासिल की और IIT दिल्ली में एडमिशन लिया। लेकिन जब उन्हें महसूस हुआ कि असली सीख किताबों से ज्यादा दुनिया के अनुभवों में है, तो उन्होंने पढ़ाई छोड़कर कुछ बड़ा करने की ठानी।
2013 में, उन्होंने अपने दोस्तों दीपित पुरकायस्थ और अनुनय अरुणव के साथ मिलकर ‘न्यूज़ इन शॉर्ट्स’ नाम से एक फेसबुक पेज शुरू किया। मकसद था – लोगों को 60 शब्दों में ताज़ा खबरें देना, ताकि कम समय में जरूरी जानकारी मिल सके। यह आइडिया इतना सफल हुआ कि उन्होंने इसे एक ऐप में बदल दिया और नाम रखा – Inshorts।
आज इनशॉर्ट्स भारत के सबसे लोकप्रिय न्यूज़ ऐप्स में से एक है, जिसके लाखों यूज़र्स हैं।
इनशॉर्ट्स की सफलता के बाद, 2019 में अज़हर ने ‘Public’ नामक एक नया ऐप लॉन्च किया। यह भारत का पहला हाइपरलोकल वीडियो न्यूज़ प्लेटफॉर्म बना, जहां लोग अपने क्षेत्र की खबरें वीडियो फॉर्म में देख सकते हैं। यह भी एक सुपरहिट आइडिया साबित हुआ और पब्लिक ऐप को करोड़ों लोगों ने अपनाया।
2023 में अज़हर को शार्क टैंक इंडिया सीज़न 3 में बतौर जज शामिल किया गया। यहां उन्होंने नए स्टार्टअप्स में निवेश किया और यंग एंटरप्रेन्योर्स को गाइड किया।
अज़हर इक़बाल की कहानी हमें सिखाती है कि अगर हमारे पास एक बेहतरीन आइडिया है और उसे लेकर हम पूरी मेहनत और लगन से काम करते हैं, तो सफलता जरूर मिलेगी। उनकी जर्नी यह भी दिखाती है कि डिग्री से ज्यादा जरूरी होता है – समस्या को पहचानकर उसका समाधान देना।
अगर आपके पास भी कोई आइडिया है, तो उसे आज़माने से मत डरो। हो सकता है कि वही आइडिया आपको भी अज़हर इक़बाल की तरह सफलता की ऊंचाइयों तक ले जाए!
0 टिप्पणियाँ
if you have any querry,let me know