sandeep maheshwari – a entrepreneur success biography in hindi

Sandeep maheshwari- motivation business story in hindi


नमस्कार दोस्तो, एक बार फिर आप का स्वागत है हमारे बायोग्राफ़ि ब्लॉग पर तो दोस्तो आज हम बात करने वाले हे इंडिया के एक पोपुलर या यू कहे की इंडिया के सबसे लोकप्रिय इंसान की जो अपने फ़ेल होने के सफर से इतना कुछ सीखा की इस सफर ने उसे इंडिया का सबसे लोकप्रिय बिज़नसमेन बना दिया जो अपने सेमिनार से कई युवाओ की जिंदगी बदल चुका हे | 

तो दोस्तो आज हम बात करने वाले है sandeep maheshwari की लाइफ के बारे मे आज इस पोस्ट मे हम जानेंगे की कैसे संदीप जी ने अपनी काबिलियत के दम पर अपने सपनों को हकीकत मे बदला तो चलिये दोस्तो शुरू
करते है | sandeep maheshwari-a enterpreneur success biography in hindi

Content: 


  • Sandeep maheshwari biography
  • Struggle in carrier
  • Success
  • Sandeep maheshwari quoutes
  • Connect with him
  • Conclusion



Sandeep maheshwari biography: 

तो दोस्तो, संदीप माहेश्वरी जी का जन्म 8 सितंबर 1980 को दिल्ली मे हुआ था | दोस्तो इनके पिता पहले से ही एक एलुमिनियम की कंपनी चलाते थे |

दोस्तो संदीप जी ने अपनी शुरुआत की पढ़ाई दिल्ली के स्कूल से की दोस्तो संदीप जी हमेशा से कुछ बड़ा करना चाहते थे और इसके लिए वे हमेशा मोके तलाशते रहते थे |
Sandeep maheshwari biography
Sandeep maheshwari biography

मगर दोस्तो उनके पिता को एलुमिनियम के बिज़नस मे बड़ा लॉस हुआ और उन्हे ये कंपनी बंद करना पड़ी | और इसके बाद घर की सारी ज़िम्मेदारी संदीप जी के कंधो पर आ गई | दोस्तो, इन्ही जिम्मेदारियो को कंधो पर उठाकर संदीप जी कुछ बड़ा करने की राह पर निकल पड़े |

Also read : Bhavish aggarwal success story


Struggle in carrier : 

संदीप जी के पिता का व्यवसाय बंद होने के बाद संदीप जी ने मार्केटिंग कंपनी मे एक सेल्समेन की नौकरी की जिसमे उन्हे मार्केटिंग के विषय मे काफी अच्छा knowledge हो गया दोस्तो संदीप जी ने अपनी जिम्मेदारियो को समझते हुए हर वो काम किया जो उन्हे करना चाहिए था और उन कामो से उन्हे काफी अनुभव भी हासिल हुआ |

दोस्तो, सपने तो हर इंसान देखता हे मगर सपने उनही के पूरे होते हे जो पूरी लगन और बिना रुके उन्हे पाने के लिए काम करता रहे और संदीप जी अपनी लाइफ मे कभी रुके नहीं |

ऐसा ही एक किस्सा संदीप जी ने अपने इंटरव्यू मे बताया था की उनका एक दोस्त उन्हे एक एमएलएम multi-level-marketing कंपनी के सेमिनार मे लेकर गया जंहा उनकी उम्र का एक लड़का उस एमएलएम कंपनी मे 2 लाख रु हर महीने कमाता है ये सुनकर संदीप जी ने भी उस कंपनी को जॉइन कर लिया अब उस समय इंडिया मे एमएलएम कंपनी का नाम काफी खराब था |

संदीप जी नही अपने कुछ और साथियो को उस कंपनी मे जॉइन कराने के लिए ऐसे ही सेमिनार मे लेकर गए मगर एक भी इंसान ने उस कंपनी को जॉइन नहीं किया और यहा संदीप जी को अपनी लाइफ का पहला फेलियर मिला |

संदीप जी को यहा से इतना पता चल गया की यह काम मेरा नही है और न ही इस काम मे उनका मन लगता था दोस्तो संदीप जी अपने सेमिनार मे हमेशा कहते है की काम वो ही करो जो आप का दिल कहे और संदीप जी ने भी अब दूसरा काम करने के बारे मे सोचा |

संदीप जी को पता था की औपचारिक शिक्षा से ज्यादा कुछ नही होने वाला और उन्होने अपनी b॰com की पढ़ाई बीच मे ही छोड़ दी |

संदीप जी इस बार आकर्षित हुए मॉडलिंग से और सिर्फ 19 साल की उम्र मे वह मॉडलिंग की लाइन मे आ गए |

जहा भी काफी मेहनत करने के बाद भी उन्हे सिर्फ निराशा ही हाथ लगी मगर कहते है ना कोई काम जब हम करते है तो या सफलता देता है या अनुभव संदीप जी को भी असफलता के साथ उस फील्ड से काफी अनुभव मिला |

और यही अनुभव उनकी जिंदगी का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ संदीप जी ने मॉडल्स की दुनिया को उनके अच्छे-बुरे अनुभव को फोटोग्राफी के माध्यम से दुनिया के सामने लाने के बारे मे सोचा और काम करना चालू किया |

संदीप जी ने करीब 1 महीने की क्लास के बाद काफी मनमोहक और सुंदर तस्वीरी खीची | और इसी प्रकार उन्होने अपने 2 दोस्तो के साथ मिलकर साल 2002 मे एक कंपनी खोली जिसमे ये लोग portfolio बनाते थे मगर करीब 7 महीने बाद यह कंपनी भी बंद हो गई |

अपने इस अनुभव को भी संदीप माहेश्वरी ने एक book के मधायम से लोगो तक पोहचाने के बारे मे सोचा और सिर्फ 21 साल की उम्र मे ही मार्केटिंग से संबन्धित book लिख दी |

अपने फोटोग्राफी के शौक के चलते संदीप जी सिर्फ 10 घंटे मे 122 मॉडल्स के 10000 फोटो लेकर वर्ल्ड रिकौर्ड अपने नाम किया |

Success: 

संदीप जी फोटोग्राफी मे तो काफी निपुण हो गए थे संदीप जी ने लोगो की कुछ जरूरतों को देखा की कैसे अलग-अलग कामो के लिए लोगो को फोटो की आवशकता होती है और उस समय ऑनलाइन इतनी फोटो एक जगह नहीं थी |

और इसी समस्या को ध्यान मे रखकर संदीप जी ने साल 26 साल की उम्र मे imegesbazar.com नाम की कंपनी स्थापित की जो अलग-अलग सैक्टर के फोटो ऑनलाइन एक ही जगह कम दामो पर सेल करती थी |

और इस बार ये आइडिया और कंपनी दोनों को ही काफी सफलता हासिल हुई और कुछ ही सालो मे यह कंपनी वर्ल्ड की सबसे बड़ी ऑनलाइन फोटो सेल्लिंग कंपनी बन गई और इस कंपनी से सालाना 10 करोड़ के आसपास की कमाई होने लगी |
Sandeep maheshwari success story
Sandeep maheshwari image

दोस्तो संदीप जी को यह सफलता उनके कभी न हार ने के जसबे की वजह से उन्हे मिली संदीप जी को कई अवार्ड से भी सम्मानित किया गया |

जिसमे से उन्हे भारत का सबसे युवा उधयोगपतिचुना गया | दोस्तो संदीप माहेश्वरी जी बिना किसी स्वार्थ के बिना पैसा लिए कई सेमिनार करते है एवं करोड़ो लोगो की जिंदगी बदल चुके है |

दोस्तो यूट्यूब पर संदीप जी के लाखो फ़ालोवर है मगर वह अपनी यूट्यूब की सारी कमाई दान कर देते है संदीप जी का कहना है की जो “चीज हमारे पास ज्यादा है उसे उन लोगो मे बाँट देना चाहिए जिन लोगो को उस चीज की सबसे ज्यादा जरूरत है”|


Sandeep maheshwari quoutes: 

“अगर आप उस इंसान की तलाश कर रहे है जो आप की जिंदगी बदलेगा तो आईने मे खुद को देख ले|”

“जो लोग अपनी सोच नहीं बदल सकते वो कुछ नही बदल सकते”

“गलतिया इस बात का सबूत है की आप प्रयास कर रहे है”
“moment पर आप खुद की value समझते है दुनिया भी आप की value समझने लगती है”

“जो हो गया उसे सोचा नहीं करते, जो मिल गया उसे खोया नही करते, हासिल उन्हे होती है सफलता जो वक्त और हालत पर रोया नहीं करते”

Connect with him :




Conclusion: 


तो दोस्तो संदीप माहेश्वरी जी से हम सब को काफी कुछ सीखने को मिला और उम्मीद है हम भी सफलता के इस सफर मे बिना रुके आगे बढ़ते रहेंगे |

दोस्तो आप को ये स्टोरी केसे लगी कमेंट करके बताए एवं पसंद आई हो तो इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर करे |






 







एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ