Technical guruji -: a successful youtuber biography in hindi


technical guruji हिंदी में सक्सेस स्टोरी |  





हैलो, दोस्तो एक बार फिर आप का स्वागत हमारे इस हिन्दी बायोग्राफ़ि ब्लॉग पर दोस्तो कहते है किसी काम को सिर्फ करने से उस काम मे सफलता नहीं मिलती सफलता आप को जब मिलती है जब आप निरंतर उस काम को करते जाते है |

दोस्तो आज के आर्टिकल मे हम जानेंगे एक ऐसे ही youtuber के बारे मे जिनहोने अपने टेक्नालजी के knowledge को इंडिया के आलावा सारी दुनिया मे पहुंचाया ओर दुनिया के दूसरे सबसे बड़े tech youtuber बने |

दोस्तो, हम लोगो को कभी न कभी मोबाइल, लैपटाप और एसे कई electronic उपकरणो से काम होता इन चीजों ने जैसे अपनी जिंदगी मे एक अलग ही जगह बनाई है | दोस्तो इन ही उपकरणो के बारे सारी जानकारी आप ने youtube पर सर्च भी की होगी और कभी न कभी आप ने यूट्यूब पर “technical guruji” नाम का चैनल जरूर देखा होगा |

तो दोस्तो आज हम बात करने वाले है technical guruji यानि gourav choudhry और उनकी लाइफ के बारे मे |

तो दोस्तो चलिये जानते है Technical guruji -: a successful youtuber biography in hindi के बारे मे |


 Content :


  1. Technical guruji biography in hindi
  2. Quick bio
  3. Early life
  4. Technical guruji youtube channel success
  5. Technical guruji income and net worth
  6. connect with him 
  7. Conclusion


Technical guruji biography in hindi :



तो friends, गौरव चौधरी का जन्म 7 मई 1991 को अजमेर राजस्थान मे एक साधारण से परिवार मे हुआ गौरव चौधरी जी के पिता अजमेर university मे एक टीचर की नौकरी करते थे एवं इनकी माता एक house wife थी इनके अलावा इनके एक बड़े भाई प्रदीप चौधरी एवं इनकी दो बहने भी है | 
technical guruji biography
technical guruji image
दोस्तो गौरव चौधरी ने अपनी शुरुआती पढ़ाई अजमेर के केंद्रीय वीध्यालय से एवं engineering की पढ़ाई birla institute of technology & science से पूरी की एवं अपनी आगे की पढ़ाई pilani – dubai campus से की |


 Quick bio :


Name gourav choudhry


Age 29(year old)

Father unknown

Mother unknown

Siblingspradeep choudhry

Youtube channel technical guruji, gourav choudhry

Nationality Indian

Height 178 cm

Education graduate
 



Early life :



दोस्तो बचपन मे गौरव पढ़ने मे बाकी बच्चो से काफी अलग थे और उन्हे टेक्नालजी से जुड़ी हर चीज पढ़ने मे काफी मजा आता था और इसी की वजह से वह अपनी क्लास मे टॉप किया करते थे |
दोस्तो शायद आप नहीं जानते होंगे मगर गौरव चौधरी बचपन से ही कम्प्युटर चलाने मे माहिर थे और और ये अपनी पहली क्लास मे ही computer की language सीख ने लग गए थे |

और अपने इसी शौक के चलते उन्होने अपने पिताजी से जिद करके एक कम्प्युटर भी मँगवा लिया और उस मे कई नई-नई skill सीखने लगे | कम्प्युटर के साथ वह एलेक्ट्रोनिक आइटम मे भी काफी रुचि रखते थे |
इस तरह उन्होने अपने हाइयर एक्जाम मे टॉप भी किया |


दोस्तो अपनी आगे की higher secondry की पढ़ाई गौरव ने बीकानेर आकर की मगर जब वह 11वी क्लास मे थे तो उनके पिता जी का कार एक्सिडेंट हो गया और वह कोमा मे चले गए क्यूकी उनके भाई दुबई जा चुके थे और दोनों बहनो की शादी हो चुकी थी तो घर की सारी ज़िम्मेदारी गौरव के कंधो पर आ गई |

मगर वह जरा भी नहीं घबराए और अपनी higher secondry की पढ़ाई अच्छे नंबरो से पास की मगर कॉलेज के सेकंड सेमेस्टर मे ही उनके पिताजी का देहांत हो गया और गौरव भी इस घटना से काफी उदास हो गए मगर उन्होने इसे अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया और अपनी engineering की पढ़ाई के बाद वह दुबई अपने भाई के पास चले गए और अपनी एक नई लाइफ शुरू कर दी |

दुबई आकर गौरव ने security engineering मे अपनी मास्टर डिग्री पूरी की और अपने भाई के बिज़नस मे वह मदद करने लग गए |


technical guruji youtube success :



दोस्तो, गौरव जी की यूट्यूब journey शुरू होती है 2007 से जब उन्होने पहली बार यूट्यूब के बारे मे जाना और उसी से सब कुछ सीखने लगे और अपना फैमिली बिज़नस भी संभालने लगे |

गौरव चौधरी ने साल यूट्यूब पर एक टेक्नालजी से रिलेटेड चैनल देखा जिससे वह काफी प्रभावित हुए यह चैनल यूट्यूब पर टेक्नालजी से जुड़ी बाते बताता था | और दोस्तो fact की बात ये थी की उस यूट्यूब चैनल के owner गौरव चौधरी के कॉलेज के senior थे जिससे गौरव जी ने उनके साथ काम करने के बारे मे सोचा और उस चैनल के owner ने हा भी कर दी |

18 अक्टूबर 2015 को गौरव जी ने अपना पहला यूट्यूब चैनल “technical guruji” बनाया जिस पर पहली विडियो 20 अक्टूबर 2015 को डाली गई और इनहि के साथ उनके सीनियर के यूट्यूब चैनल पर भी यह विडियो डाली गई जिससे “टेक्निकल गुरुजी” चैनल को एक boost push मिला और कुछ ही दिनो मे उनका चैनल काफी पोपुलर हो गया |


gourav choudhry biography in hindi
gourav choudhry bio

लोगो को उनकी विडियो और कंटैंट काफी पसंद आता था जिससे केवल 7 महीनो मे ही उनके चैनल ने 1 लाख से भी ज्यादा subscriber gain कर लिए |

और यही से technical guruji यानि गौरव चौधरी की यूट्यूब की सफलता का सफर शुरू हुआ | दोस्तो टेक्नालजी की categories मे गौरव चौधरी का चैनल दुनिया मे दूसरे नंबर पर हे एवं इंडिया मे ये तीसरे सबसे बड़े youtuber माने जाते हे |

इनके इस वक्त के यूट्यूब subscriber की बात करे तो इनके चैनल पर 17.2 millions subscriber है और इस चैनल के अलावा इनका खुद के नाम का चैनल भी है |

दोस्तो आप को जानकर हैरानी होगी की गौरव चौधरी अपने चैनल पर हमेशा consistency के साथ विडियो अपलोड करते रहते है चाहे वह किसी भी situation मे क्यू न हो और ये जसबा ही उन्हे यूट्यूब के इतने बड़े मुकाम पर ले गया |



Technical guruji income and net worth :



तो दोस्तो जैसा की आप को पता है इनके यूट्यूब चैनल पर करीब 17 million subscriber है दोस्तो इनकी net worth 5.7 million है और ये अपने youtube चैनल से करीब 10 से 12 लाख रुपेय महिना कमा लेते है |




Conclusion :



तो दोस्तो ये थी इंडिया के एक बेहतरीन tech youtuber की लाइफ की कहानी दोस्तो गौरव जी की लाइफ स्टोरी आप को केसी लगी कमेंट करके हमे बताए ताकि हम इस जेसी और भी दिलचस्प लोगो की लाइफ स्टोरी आप तक लाते रहे |



also read - sandeep maheshwari biography











एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ