vivek bindra एक सन्यासी से लेकर india के top motivational speaker बनने तक की कहानी
नमस्कार दोस्तो, स्वागत हे आप का एक बार फिर आज की इस
पोस्ट मे | दोस्तो आज हम बात करने वाले हे एक ऐसे motivational
speaker की जिनहोने एक सन्यासी के जीवन से लेकर एक सफल व्यक्तित्व
एवं एक सफल इंसान के रूप मे खुद को उभारा हे |
दोस्तो, हम साब जानते है की हमारे जीवन मे एक
गुरु का बहुत ही अहम रोल होता है क्यूकी यदि हम माता-पिता के बाद हमे जो सही सीख
देता है |
वह गुरु ही होता है और आज की इस पोस्ट मे हम ऐसे ही गुरु जिसको लोग business
consultant, business coach और कई लोगो के ये life
coach भी है |
तो दोस्तो आज हम
जानने वाले है vivek bindra - a success
story of motivational speaker in hindi के बारे में |
read also : sandeep maheshwari success story
read also : technical guruji success story in hindi
Table of content :
- Vivek bindra wikipedia
- Vivek bindra quick bio
- Vivek bindra struggle and success
- Vivek bindra motivational speaker
- Vivek bindra youtube
- Vivek bindra Award and achievement
- Vivek bindra book
- Vivek bindra quotes
- connect with him
- Conclusion
Vivek bindra Wikipedia
तो दोस्तो, विवेक बिंद्रा जी का जन्म उत्तर
प्रदेश के लखनऊ शहर मे 5 अप्रैल 1978 को एक साधारण से परिवार मे हुआ था, दोस्तो देखा जाए तो विवेक जी का जीवन हमेशा से संघर्षपूर्ण रहा कहा जाता
है की जब वो मात्र ढाई साल के थे तब उनके पिता जी की म्रत्यु हो गई एवं इसके कुछ
समय बाद ही इनकी माता ने दूसरी शादी कर ली जिसकी वजह से ये ज़्यादातर अपनी चाचा के
साथ ही रहे |
vivek bindra |
दोस्तो विवेक जी
अपने इंटरव्यू मे अपनी शुरुआती परेशानियों के बारे मे नहीं बताते मगर वह यह जरूर
कहते है की यदि उनके बचपन मे ये सब नहीं होता तो शायद वे आज यहा नहीं होते |
Quick bio of vivek bindra :
- Name – vivek bindra
- Profession – business consultant, motivational speaker, entrepreneur.
- Qualification – graduate
- Father – unknown
- Mother – unknown
- Wife – unknown
- Nationality – Indian
Struggle and success of vivek bindra :
दोस्तो, डॉ विवेक बिंद्रा जी का struggle
से लेकर एक बड़ी success पाने का सफर तो उनके
बचपन से ही शुरू हो गया था |
दोस्तो विवेक
बिंद्रा जी बचपन से ही पढ़ाई मे काफी अच्छे थे इसलिए अपनी शुरुआती पढ़ाई उत्तर
प्रदेश से करने के बाद वह दिल्ली के नोएडा आ गए एवं वही के एमिटी कॉलेज से एमबीए
की पढ़ाई पूरी की |
दोस्तो, एक समय ऐसा भी था जब विवेक जी के पास
अपनी कॉलेज की फीस भरने तक के पैसे नहीं हुआ करते थे इसलिए उन्होने पार्ट टाइम मे
छोटे बच्चो को पढ़ना भी शुरू कर दिया था |
2005 मे उन्होने
अपनी एमबीए की पढ़ाई पूरी करने के बाद नौकरी न करने का फ़ैसला लिया और एक बिज़नस कोच
एवं कॉर्पोरेट consultant के
रूप मे बनने के बारे मे सोचा मगर यह सफर भी उनके लिए आसान नहीं था |
विवेक जी अपने
इंटरव्यू मे बताते हे की बचपन से ही उनकी रूचि खेलो के प्रति ज्यादा रही हे और यही
कारण हे की उनके इस सफलता के सफर मे खेलो ने उनका सफर आसान बनाया |
बिज़नस कोच एवं corporate consultant की फील्ड मे
उन्होने लगभग 11 साल काम किया एवं बिज़नस से जुड़ी हर छोटी-बड़ी चीज को बहुत ही
बारीकी से जाना |
अब व्यापार ओर एक
बिज़नस कोच के रूप मे विवेक बिंद्रा जी पूरी तरह से विकसित हो चुके थे उन्होने अपनी
11 साल की मेहनत मे काफी कुछ सीखा एवं कई बड़ी-बड़ी कंपनी के लिए काम किया एवं उन्हे
गाइड भी किया |
मगर विवेक जी को कुछ
इससे भी बड़ा करना था इसलिए उन्होने अपनी पकड़ इंडिया के हर बिज़नसमेन तक बनाने के
बारे मे सोचा और इसके लिए उन्होने social
media को चुना और 2013 मे उन्होने गूगल के विडियो शेरिंग प्लैटफ़ार्म
यूट्यूब को चुना |
उन्होने यूट्यूब पर
अपना चैनल बनाया जिसका नाम vivek bindra
: motivational speaker रखा | इस चैनल पर वह
बिज़नस से जुड़ी एवं motivation से जुड़ी हर विडियो को share
करते थे |
मगर शुरुआत मे उनका
चैनल बिलकुल भी ग्रो नहीं किया और इसका भी solution
विवेक बिंद्रा जी ने निकाल लिया क्यूकी उनकी विडियो इंग्लिश मे होती
थी जिसकी वजह से वो इंडिया की जनता तक नहीं जा पा रहे थे, अब
उन्होने ये विडियो हिन्दी मे बनाना शुरू किया और कुछ ही टाइम बाद वह चैनल ग्रो
करने लगा |
और यही से शुरू हुआ उनकी success का सफर अब वह यूट्यूब के माध्यम से इंडिया के हर व्यापारी तक पहुच सकते थे
|
Vivek bindra motivational speaker:
दोस्तो, विवेक बिंद्रा जी एक ऐसे motivational
speaker हे जो अपनी स्पीच से और अपनी energy से
एक हताश इंसान के जीवन मे भी energy भर देते हे |
विवेक बिंद्रा जी की
ट्रेनिंग से लोगो को काफी profit होता हे क्यूकी जो भी बिज़नसमेन उनके ट्रेनिंग मे जाता हे वह कुछ ऐसा सीखता
हे जो उसके बिज़नस के लिए फाएदेमंद साबित होता हे |
दोस्तो, काफी कम लोगो को ही पता होगा की अपनी
कॉलेज की पढ़ाई पूरी करने के बाद वह अपनी मानसिक एवं आर्थिक तंगी के चलते करीब चार
साल तक व्रंदावन मे एक साधु की तरह रहे मानसिक रूप से शांति पाने के लिए उनके एक
गुरु ने उन्हे भागवत गीता पढ़ने को कहा जिसे पढ़कर विवेक जी को एक नई ऊर्जा मिली एवं
वह इसके बाद वह अपने केरियर मे आगे बढ़े |
और इस ज्ञान की झलक
उनकी विडियो एवं सेमिनार मे साफ देखि जा सकती हे और विवेक जी भी कई बार लोगो को
गीता पढ़ने के बारे मे कहते हे |
आज के समय मे विवेक
जी इंडिया ही नहीं बल्कि विदेशो मे भी एक motivational
speaker के तौर पर जाने जाते है |
Youtube channel of vivek bindra :
दोस्तो यदि विवेक
बिंद्रा जी के youtube channel को देखा जाए तो यह इंडिया का सबसे leading motivational channel बन गया है | और इनके यूट्यूब चैनल पर डेढ़ करोड़ से भी
ज्यादा subscriber है |
Award and achievement of vivek bindra :
दोस्तो देखा जाए तो
विवेक जी कई सारे अवार्ड और अचिवेमेंट्स मिले है जिनमे से कुछ खास ये हे –
Best ceo coach in india by
times of india 2017
Best leadership trainer in
Asia marshal goldsmith world HRD congress, Mumbai 2017
Best motivational speaker
may 2015
Best corporate trainer in
India
Excellence award – secret
of success
Books of vivek bindra :
विवेक बिंद्रा जी के
द्वारा लिखी गई कुछ किताबे –
Double your growth
Everything about corporate
Result for book
Effective planning and time
management
Quotes of vivek bindra :
वेक बिंद्रा के अनमोल विचार
“अगर आप काम न करने
के बहाने ढूंढ सकते हो तो आप काम करने के बहाने भी ढूंढ सकते हो”
“मै कभी नहीं हारता, या तो मे जीत जाऊंगा या सीख जाऊंगा”
“आदमी जिंदगी मे
उतना ही बड़ा कर सकता हे,
जितना बड़ा वह सोच सकता हे”
Don’t fix your problems.
Fix your thinking. Than problems will fix.
connect with him :
instagram : https://www.instagram.com/vivek_bindra/?hl=en
website : https://badabusiness.com/
Conclusion :
तो दोस्तो ये थी आज
की प्रेरणा दायक motivational speaker की स्टोरी आप को ये स्टोरी केसी लगी कमेंट करके जरूर बताए |
0 टिप्पणियाँ
if you have any querry,let me know